फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर के प्रताप सिंह नगर में मोबाइल टावर की वजह से एक घर के हुए लाखों रुपए के नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर किसान यूनियन फतेह ने रविवार को मोबाइल टावर बंद करके बेमियादी धरना शुरू दिया है। किसान संगठन ने ऐलान किया है कि जब तक मोबाइल टावर कंपनी द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा जारी नहीं किया जाता तब तक वह मोबाइल टावर को चालू नहीं करेंगे और आने वाले दिनों में इस कंपनी से संबंधित इलाके में लगे अन्य मोबाइल टावरों को भी बंद करवाया जाएगा। क्या हुआ था ? बता दें कि, करीब डेढ़ साल पहले कोटकपूरा के प्रताप सिंह नगर में स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल से सटे एक घर की छत पर लगे प्राइवेट कंपनी के मोबाइल टावर की वजह से साथ लगते एक घर की छत अचानक गिर गई थी। जिस कारण परिवार के सदस्य तो बाल-बाल बच गए, लेकिन घर का लाखों रुपए का नुकसान हो गया था। इस मामले को लेकर परिवार पिछले डेढ़ साल से प्रशासनिक अधिकारियों और सरकारी दफ्तरों में इंसाफ की गुहार लगा रहा है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई न होने के चलते उन्होंने किसान संगठन से मदद का आग्रह किया। जिसके बाद किसानों ने टावर बंद करके धरना शुरू कर दिया। मुआवजा ना मिला तो सभी मोबाइल टावर भी करवाएंगें बंद- किसान नेता इस मौके पर किसान यूनियन फतेह के प्रांतीय प्रधान अमनदीप सिंह ने कहा कि यह परिवार पिछले डेढ़ साल से इंसाफ की मांग कर रहा है। सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने संगठन से संपर्क किया। अब जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा जारी नहीं किया जाता, उनका यह धरना जारी रहेगा और भविष्य में कंपनी से संबंधित अन्य मोबाइल टावरों को भी बंद किया जाएगा। 50 लाख का नुकसान हुआ- संजीव सचदेवा इस मामले में पीड़ित संजीव सचदेवा ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से खुद किराये के मकान में रह रहे हैं। उनकी किसी ने सुनवाई नहीं की। उनका तकरीबन 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।