फरीदकोट में केंद्र पर बरसे विधानसभा स्पीकर:संधवां बोले- डल्लेवाल का अनशन खत्म कराए सरकार, डीजीपी पंजाब गए थे खनौरी बॉर्डर

फरीदकोट में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले हैं। साथ ही केंद्र सरकार से किसान नेता डल्लेवाल का मरण व्रत खत्म करवाकर उनसे बातचीत शुरू करने का आग्रह किया। भाजपा सरकार देश का अपमान कर रही : संधवा सोमवार को अपने गृह क्षेत्र कोटकपूरा के गांव डग्गो रोमाणा में लोक मिलनी प्रोग्राम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि किसानों पर जुल्म करके केंद्र की भाजपा सरकार देश का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के 80 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग सीधे तौर पर खेतीबाड़ी से जुड़े हुए हैं और उनकी मांगों पर ध्यान न देकर केंद्र सरकार तानाशाही वाला रवैया अपना रही है। उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को आगे आकर जल्द से जल्द उनसे बातचीत शुरू करके उनका मरण व्रत खत्म करवाना चाहिए। डल्लेवाल की सेहत को लेकर पंजाब सरकार भी चिंतित उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत को लेकर चिंतित है जिसके कारण ही सरकार ने उन्हें लुधियाना अस्पताल में दाखिल करवाया था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है और एक दिन पहले राज्य के डीजीपी गौरव यादव भी उनका हालचाल जाने के लिए खनौरी बॉर्डर पर गए थे। केंद्र द्वारा हेल्थ फंड रोकने से गरीबों का इलाज प्रभावित- संधवां विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पंजाब के फंड रोके जाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि पंजाब में सेहत से जुड़े फंड रोककर केंद्र सरकार गरीबों के साथ भेदभाव कर रही है, क्योंकि सरकारी अस्पतालों का फंड रुकने से गरीब लोगों का इलाज प्रभावित हो रहा है। इस लोक मिलनी प्रोग्राम के दौरान उन्होंने इलाके के विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर हाजिर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के आदेश दिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *