पंजाब के फरीदकोट में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से फौजी की मौत हो गई। कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव हरीनौ निवासी झिलमलप्रीत सिंह (25) के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर कैंट में तैनात था और इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था। इस मामले में जीआरपी पुलिस चौकी ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बठिंडा से वाया फिरोजपुर जम्मू जा रही जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन जब कोटकपूरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो झिलमलप्रीत सिंह अचानक लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। परिवार के अनुसार यह जवान फिरोजपुर कैंट में तैनात था और छुट्टी पर घर आया हुआ था। इस घटनाक्रम की सूचना के बाद सेना अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर पहुंच हादसे वाली जगह का जायजा लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंप देंगे शव-रेलवे पुलिस
इस मामले में जीआरपी पुलिस चौकी के इंचार्ज राजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि उक्त जवान रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके शव को कानूनी कार्रवाई और पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया जाएगा।