पंजाब के फरीदकोट जिला पुलिस ने जैतो के गांव रामेआणा में कुछ दिन पहले लूट की 2 वारदातों को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोगा के गांव वांदर निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और नवी सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। डीएसपी जैतो मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मामला 3 अक्टूबर की रात का है, जब प्रेम चंद नामक व्यक्ति अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे तो दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा उन्हें हथियार दिखाकर उसका मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नकदी और दस्तावेज छीन लिए गए थे। बाद में इसी गांव के ही अमनदीप सिंह को भी घायल कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर दोनों बदमाशों को पकड़ा इन घटनाओं के बाद एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देश पर थाना जेतो और थाना सिटी कोटकपूरा की विशेष पुलिस टीमों ने टेक्निकल इनपुट और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर तेज कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने इससे पहले भी कोटकपूरा इलाके में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस मामले में डीएसपी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी नवी सिंह के खिलाफ पहले से ही लूट और अन्य गंभीर अपराधों के दो मामले दर्ज हैं। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है, ताकि उनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा सके।