पंजाब के फरीदकोट में जैतो रेलवे स्टेशन के पास छिंदवाड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक नौजवान की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि नौजवान का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की पहचान जैतो के गांव अजीत गिल के रहने वाले सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है। रेलवे पुलिस चौकी जैतो के इंचार्ज गुरमीत सिंह को शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि रेलवे फाटक नंबर 19 के पास छिंदवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक नौजवान की मौत हो गई है। इस सूचना के बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जायजा लिया। मृतक नौजवान का सिर घड़ से अलग पड़ा था। पुलिस की सूचना पर चढ़दी कला सेवा सोसायटी के प्रधान मीत सिंह समेत उनकी टीम एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच कर रही है रेलवे पुलिस- गुरमीत सिंह रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नौजवान ने खुदकुशी की है या फिर अचानक हादसा पेश आ गया। पुलिस पड़ताल कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।