फरीदकोट में नशे के लिए लूटपाट करते 2 गिरफ्तार:तेजधार हथियार दिखाकर छीना था कैश, बाइक और सामान; पटवारी से लूटी बाइक बरामद

पंजाब में फरीदकोट की थाना सदर पुलिस ने नशे की पूर्ति के लिए राहगीरों को धमकी देकर लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके एक साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इन आरोपियों से 5 दिन पहले जल संसाधन विभाग के पटवारी से छीनी हुई बाइक और वारदात में प्रयोग तेजधार हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि उनके पास बलबीर बस्ती निवासी टिक्का साहिब ने बयान दर्ज करवाया था कि वह जल संसाधन विभाग फिरोजपुर में पटवारी के रूप में काम करता है और घटना वाले दिन 14 मार्च को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक पर फिरोजपुर से फरीदकोट वापिस लौट रहा था तो रास्ते में एक बाइक पर 3 नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया। तेजधार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसकी बाइक, फोन, कैश, दस्तावेजों से भरा पर्स और अन्य सामान छीन कर फरार हो गया। इस बयान पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तकनीकी इनपुट और खुफिया जानकारी के आधार पर 2 आरोपियों गांव झाड़ीवाला निवासी लखविंदर सिंह उर्फ ​​लक्खा और गांव साइयांवाला (फिरोजपुर) निवासी नीलू को गिरफ्तार किया है। पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं आरोपी-डीएसपी
इस मामले में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि आरोपी नशा करने के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए पहले भी राहगीरों से मोबाइल और सामान छीनने के कई घटनाओं को अंजाम देते थे। अब इन आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इनमें से एक आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ ​​लक्खा के खिलाफ पहले भी गंभीर धाराओं के तहत एक केस दर्ज है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *