पंजाब के फरीदकोट जिले के सादिक कस्बे में दो सगे भाइयों द्वारा अपने घर आई 11 वर्षीय नाबालिग भांजी के साथ गैंगरेप किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़िता को उपचार के लिए फरीदकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर थाना सादिक में आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में फरीदकोट की एक बस्ती के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी नाबालिग लड़की (11 वर्षीय) को 2 अक्टूबर वाले दिन सादिक कस्बे में उसके ननिहाल घर छोड़ कर आया था। वहां से 4 अक्टूबर को उसे वापस लेकर आया। बाजार ले जाने के बहाने से ले गया मामा फरीदकोट में घर आकर लड़की ने बताया कि 3 अक्टूबर की शाम को उसका मामा भारत, उसे बाजार से कुछ खिलाने के बहाने एक खाली मकान में ले गया। जहां पर उसका दूसरा मामा रवि पहले से ही मौजूद था। दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए रेप किया। इस शिकायत के आधार पर थाना सादिक की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों भारत और रवि के खिलाफ भांजी से रेप करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है पुलिस इस मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर हरजिंदर कौर ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।