एमएसपी गारंटी कानून समेत किसानों की कई मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला पिछले 20 दिनों से किसान मोर्चे पर आमरण अनशन पर हैं। जिसके चलते केंद्र सरकार के प्रति किसानों का रोष बढ़ता जा रहा है। फरीदकोट में पुरुष किसानों के साथ-साथ महिला किसान भी अपने हक के लिए आगे आने लगी हैं। रविवार को बड़ी संख्या में फरीदकोट से महिला किसान बसों से खनौरी बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे के लिए रवाना हुई। इस मौके पर केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी की गई। दिल्ली आंदोलन की स्वीकार मांगें ना पूरी कर केंद्र ने किया धोखा- किसान महिलाएं फरीदकोट से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 54 के टहिना टी पॉइंट से निकलते वक्त महिला किसान कमलजीत कौर समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रति रोष जताया और किसानों के साथ धोखा करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली आंदोलन खत्म करवाते समय स्वीकार मांगें पूरी करवाने के लिए डल्लेवाला अनशन पर बैठे हैं। हम मांगों का समर्थन करने और डल्लेवाला का हालचाल जानने के लिए खनौरी धरने पर जा रही हैं। डल्लेवाला को कुछ हुआ तो किसी राजनेता को गांवों में नहीं घुसने देंगे- तेजा सिंह पक्का इस मौके पर किसान नेता तेजा सिंह पक्का ने कहा कि मरी जमीर वाले लोग घर बैठे हैं, लेकिन हमारी महिलाएं अपने नेता के समर्थन में धरने पर जा रही हैं। उन्होंने कहा कि फरीदकोट जिले के विभिन्न स्थानों से लगभग 20 बसों में बड़ी संख्या में महिला किसान विरोध प्रदर्शन में जा रही है। डल्लेवाला की हालत पर सभी राजनीतिक दलों के नेता जो चुप बैठे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि यदि उन्हें कुछ हुआ तो हम उन्हें गांवों में घुसने नहीं देंगे और उनके साथ बीजेपी से भी बदतर व्यवहार करेंगे।