पंजाब की फरीदकोट पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक नशा तस्कर को 9000 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुक्तसर के गांव कोटली निवासी गगनदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ थाना जैतो में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी नशे की खेप को सप्लाई करने आया था। पुलिस द्वारा पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है कि यह खेप किस जगह से लाया था और आगे किसे पहुंचाई जानी थी। फरीदकोट में डीएसपी राज कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ जैतो प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरलाल सिंह की देखरेख में एएसआई अंग्रेज सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गांव रामेयाना के कोटली रोड पर नहर पुल से हाथ में कट्टा लेकर आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया। तलाशी लेने पर कट्टे में से 9000 नशीली गोलियां बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने उसके थाना जैतो में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। डीएसपी के अनुसार आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जाएगी। पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर दें जानकारी- डीएसपी डीएसपी राजकुमार ने बताया कि फरीदकोट पुलिस नशे और अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पुलिस समाज को सुरक्षित बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। फरीदकोट पुलिस जनता से अपील करती है कि पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 75270-29029 पर नशा तस्करों की जानकारी दी जा सकती है।