फरीदकोट में आज जिला योजना बोर्ड ने बैठक की। चेयरमैन सुखजीत सिंह ढिलवां की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में हुई बैठक में हर गांव में युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया। ढिलवां ने बताया कि अभी 30-35 गांवों में खेल मैदानों का निर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले समय में जिले के शेष सभी गांवों में नए मैदान बनाए जाएंगे और पुराने मैदानों की मरम्मत की जाएगी। इस योजना को अगले 3-4 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों के हित में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार, हर खेत तक सिंचाई के लिए नहरी पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सिंचाई की बुनियादी संरचना को मजबूत किया जाएगा। गांवों में जहां कच्चे रजबाहे हैं, उन्हें पक्का किया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई में कोई परेशानी न हो। बैठक में पंचायत विभाग और खेल विभाग के अधिकारियों से इस कार्य योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सहयोग मांगा गया है। सभी पंचायतों से खेल मैदान और रजबाहों को पक्का करने संबंधी प्रस्ताव पारित कर जिला योजना बोर्ड को भेजने की अपील की गई है।


