फरीदकोट में लूटपाट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार:तेजधार हथियार बरामद, सुनसान जगह पर राहगीरों को निशाना बनाते थे

पंजाब में फरीदकोट में पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के 5 सदस्यों को तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनसान जगह पर बैठकर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। इन आरोपियों की पहचान गांव पंजगराई कलां निवासी तरसेम सिंह उर्फ सेमा, जसविंदर सिंह उर्फ निक्का, आकाशदीप सिंह उर्फ बब्बल, बोहड़ सिंह और बूटा सिंह उर्फ बाला के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ थाना सदर कोटकपूरा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरांदित्ता सिंह और पंजगराई कलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई नवदीप सिंह की निगरानी की निगरानी में एएसआई सुखचैन सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी को गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि एक गिरोह से जुड़े कुछ लोग गांव पंजगराई से सिबियां को जाते रास्ते में सुनसान जगह पर बैठकर लूटपाट की योजना बना रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों से एक किरपाण, एक खंडा, एक दातर समेत अन्य तेजधार हथियार बरामद किए गए। दो आरोपियों पर पहले भी दर्ज है नशा तस्करी के 6 केस-डीएसपी
इस मामले में डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपियों जसविंदर सिंह व बूटा सिंह के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के केस दर्ज है और अब इन्हें अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस को इनसे कुछ मामले सुलझने की उम्मीद है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *