पंजाब के फरीदकोट में आज दिन दिहाड़े भरे बाजार में बाइक सवार नकाबपोश 2 युवकों ने लेडी डॉक्टर से पर्स छीनने की कोशिश की है। इस दौरान महिला डॉक्टर ने अपने हाथ से पर्स नहीं छोड़ा लेकिन छीना झपटी के चलते वह सड़क पर सिर गई और उनके सिर पर मामूली चोट भी लगी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसके आधार पर थाना सिटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पीड़ित डॉ. ऊषा कौशल ने बताया कि वह बैंक से नकदी निकलवा कर वापिस आ रही थी, तभी पीछे से बाइक सवार दो नकाबपोश युवक आए और उनकी बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी। इसकी वजह से उन्हें उन पर पहले ही शक हो गया था। इन आरोपियों ने उनके हाथ से पर्स छीनने का प्रयास किया लेकिन पहले से सतर्क होने के चलते उन्होंने पर्स को नहीं छोड़ा। इसी दौरान वह सड़क पर गिर गए और सिर पर चोट लगने से बेसुध हो गए और बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही लोगों ने महिला डॉक्टर को उठाया और पास के ही एक क्लिनिक पहुंचा कर पुलिस को सूचित किया। जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे आरोपी-एसएचओ
इस मामले में मौके पर पहुंचे थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।