फरीदकोट में स्टूडेंट्स और लोगों का प्रदर्शन:शहर में बुलडोजर कार्रवाई का विरोध, बोले- गरीब लोगों पर अत्याचार बंद करे सरकार

पंजाब के फरीदकोट में पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन, नौजवान भारत सभा और मजदूर मुक्ति मोर्चा ने प्रवासी मजदूरों के साथ मिलकर प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला। दो दिन पहले जिले के कोटकपूरा के बठिंडा रोड प्रवासी मजदूरों की 100 से ज्यादा झुग्गियां गिराए जाने की कार्रवाई को लेकर मिनी सचिवालय में डीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया। इस मौके मजदूरों के हुए नुकसान का मुआवजा देने और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग रखी। प्रवासी मजदूर परिवारों के समर्थन में आई पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ,नौजवान भारत सभा और मजदूर मुक्ति मोर्चा ने प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था न की गई तो वह संघर्ष करने से गुरेज नहीं करेंगे। एक दिन पहले बुधवार को इस कार्रवाई के विरोध में मजदूरों द्वारा कोटकपूरा में भी प्रदर्शन किया गया था। इस मौके पर पीड़ित मजदूरों ने बताया कि झुग्गियां गिराए जाने के समय प्रशासन ने उन्हें सामान बाहर निकालने का भी समय नहीं दिया और विरोध करने पर महिलाओं ब बच्चों को बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान कई मजदूर घायल भी हुए। इस अवसर पर पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब लोगों पर अत्याचार किया है, जिससे न केवल उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि इस कार्रवाई के दौरान मजदूर और उनके परिवार के सदस्य भी घायल हुए हैं। इस मामले में उन्होंने मजदूर परिवारों के पुनर्वास और मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर डीसी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। मांगें पूरी होने तक जारी रखा जाएगा संघर्ष- हरबीर कौर
इस मौके पर पंजाब स्टूडेंट यूनियन के जिला प्रधान हरबीर कौर ने कहा कि प्रशासन को इन परिवारों को विस्थापित करने से पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष शुरू करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *