फरीदकोट में स्वर्ण पदक विजेता हुए सम्मानित:विधानसभा अध्यक्ष रहे शामिल, नया बास्केट बॉल ग्राउंड बनाने की घोषणा

फरीदकोट जिले में कोटकपूरा शहर के डॉ. हरि सिंह सेवक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बास्केट बॉल ग्राउंड में बुधवार शाम आयोजित समारोह के दौरान पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां के नेतृत्व में पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के स्कूल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले दो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई। साथ ही एक नया बास्केट बॉल ग्राउंड बनाने की घोषणा की गई। दो खिलाड़ियों ने पंजाब का नाम किया रोशन जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले पटियाला में हुई 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स में बास्केट बॉल सेंटर कोटकपूरा के दो खिलाड़ियों रवि प्रताप सिंह और नवरीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर फरीदकोट जिले व पंजाब का नाम रोशन किया। इस मौके पर कोच जसपाल सिंह ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भविष्य में उनसे काफी उम्मीदें है। इनमें से नवरीत कौर द्वारा नेशनल जूनियर चैम्पियनशिप में भी पदक जीता था। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही सरकार-विधानसभा स्पीकर पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। खिलाड़ियों की डिमांड के अनुसार यहां पर एक और बास्केट बॉल ग्राउंड बनाई जाएगी। जिसके लिए पंजाब सरकार फंड जारी करेगी। हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों को सम्मानित कर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *