फरीदकोट में 5 करोड़ की हेरोइन समेत 2 गिरफ्तार:50 हजार ड्रग मनी बरामद, कार से जा रहे थे सप्लाई करने

पंजाब के फरीदकोट पुलिस ने नशा तस्करों के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 1 किलो 23 ग्राम हेरोइन और 50 हजार ड्रग मनी बरामद की गई है। यह कार्रवाई सीआईए स्टाफ ने की है। आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के गांव दोना भदरु निवासी बिट्टू सिंह और फिरोजपुर के ही गांव मेघा पंजगराई निवासी निशान सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों से बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ है। पुलिस ने बताया कि एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देश पर सीआईए स्टाफ फरीदकोट के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह की निगरानी में सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस पार्टी ने नेशनल हाईवे -54 पर पुलिस चौकी चंदबाजा के पास मुदकी की तरफ से सफेद रंग की क्रेटा कार को रुकने का इशारा किया। कार रोककर कार में सवार दोनों व्यक्ति दरवाजे खोल कर भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने शक उन्हें काबू कर लिया और डीएसपी तरलोचन सिंह को मौके पर बुलाकर जब कार की तलाशी ली तो हेरोइन मिली। इस संबंध में पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सदर फरीदकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 5 करोड़ रुपये प्रति किलो मानी जाती है पर भारत मे तस्करों द्वारा अलग से रेट पर सप्लाई की जाती है। आरोपियों के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की जांच करेगी पुलिस-डीएसपी
डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सीमावर्ती क्षेत्रों से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे, जिसे बाद में आगे सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत 2 मामले दर्ज है। अब इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेकर बरामद हेरोइन के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की जांच की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *