फरीदकोट में BJP कार्यकर्ताओं ने CM मान का फूंका पुतला:मोदी-शाह के खिलाफ बयानबाजी पर जताया रोष, बोले-हर मामले में AAP सरकार फेल

फरीदकोट में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों व वर्करों ने शहर में रोष मार्च भी निकाला और मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से बिना शर्त माफी मांगने का आहवान किया। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए थे। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को गुजरात का तड़ीपार कहकर संबोधन किया था। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के आहवान पर फरीदकोट में बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सीएम के प्रचार प्रसार पर उठाए सवाल इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे पर सवाल उठाने वाले मुख्यमंत्री मान को पहले यह बताना चाहिए कि वह पंजाब सरकार के खर्चे पर अपनी पार्टी के दिल्ली से संबंधित आला नेताओं को साथ लेकर दूसरे राज्यों में पार्टी का प्रचार प्रसार करने क्यों जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार ने विश्व भर में भारत की अलग पहचान कायम की है जबकि पंजाब में आप सरकार की कारगुजारियों से नागरिकों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। वादे पूरे करने में नाकाम रही है राज्य सरकार उन्होंने कहा कि चुनाव के आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों के साथ अनेक वादे किए और साढ़े तीन साल के कार्यकाल में किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। सरकार ने ना तो अभी तक महिलाओं को एक हजार प्रति माह देना शुरू किया है और ना ही पंजाब को नशे से मुक्त कर पाए हैं। इसके अलावा समूचा पंजाब गैंगस्टरों की नगरी बन चुका है और यहां पर अब कोई भी सुरक्षित नहीं है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *