फरीदाबाद में शादी से पहले घर में चोरी:छत तोड़कर अंदर घुसे चोर,1.20 लाख रुपए और जेवर गायब; दिल्ली गया था परिवार

फरीदाबाद के नेहरू कॉलोनी में चोरों ने एक परिवार की शादी की खुशियों को गम में बदल दिया। बदमाशों ने घर की छत तोड़कर चोरी की। घर के एक सदस्य की शादी होने वाली थी। चोर कैश और जेवर चुरा ले गए। पीड़ित परिवार की बेटी करिश्मा ने बताया कि उनके भाई मनोज की शादी 8 मई को होनी है। शादी की तैयारियों के लिए परिवार ने पैसे उधार लिए थे और जेवर भी बनवाए थे। 9 अप्रैल को उनके माता-पिता अंजू और शिवराम दिल्ली में मौसी बबली के घर गए थे। भाई मनोज नाइट ड्यूटी पर था। वह वहीं सो गया। घर से 1.20 लाख कैश और गहने गायब अगले दिन जब माता-पिता घर लौटे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने शादी के लिए रखे 1.20 लाख रुपए नकद और जेवरात के साथ-साथ घर का अन्य सामान भी चुरा लिया था। परिवार ने तुरंत पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि वे आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *