फर्जी ग्राहक ने बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार से किया फ्रॉड:42 हजार का सरिया, सीमेंट खरीदा; सामान घर पर अनलोड कराया और हो गया रफूचक्कर

शहर के एक बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार से फ्रॉड का मामला सामने आया है। एक ग्राहक ने उससे सामान लिया और कुछ पेमेंट कर बाकी का पेमेंट ऑनलाइन करने को कहा, लेकिन सर्वर डाउन होने की बात कहकर उसने दुकानदार से कहा कि घर पर सामान उतरेगा, तो वहीं पेमेंट कर दूंगा। हालांकि, वहां भी उसने पेमेंट नहीं किया। इसके बाद वह गायब हो गया। पुलिस ने फर्जी ग्राहक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, कैंट थाना इलाके के कोल्हूपुरा रोड पर मुकेश साहू की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। 5 दिसंबर की दोपहर में उनके पास पहुंचे एक व्यक्ति ने सीमेंट और सरिया खरीदने को कहा। इस दौरान उसने खुद का नाम घनश्याम लोधी निवासी सकतपुर रोड बताया था। उसने मुकेश साहू से 75 किलो सरिया और 10 कट्टा सीमेंट खरीदे। इस सामान का बिल 42 हजार 406 रुपए का बना था। इसमें से ग्राहक ने 10 हजार रुपए नगद देने के बाद शेष राशि फोन पे से भुगतान करने की बात कही थी। इस दौरान ग्राहक ने दुकानदार को यह कहते हुए झांसे में लिया कि फोन पे पर ट्रांजेक्शन फेल हो रहा है। यह बाकी के पैसे घर पर सामान पहुंचने के बाद ड्राइव को दे देंगे। दुकानदार ने अपने लोडिंग वाहन में सीमेंट और सरिया डलवाकर ड्राइवर सोनू चंदेल के माध्यम से ग्राहक द्वारा बताए गए स्थान पर भिजवा दिया था। ड्राइवर ग्राहक के बताए पाते पर सामान उतारकर दुकान पर वापस आ गया। दुकानदार ने ड्राइवर से पेमेंट का पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि ग्राहक ने कहा है कि वह ऑनलाइन भेज देगा। दुकानदार ने ग्राहक के मोबाइल पर कॉल किए तो वह बहाने बनाने लगा। दुकानदार अगले दिन उस जगह पहुंचे, जहां ग्राहक ने सामान उतरवाया तो पता चला कि वहां उस नाम का व्यक्ति रहता ही नहीं है। उन्होंने फोटो दिखाया तो पता चला कि उस व्यक्ति का नाम घनश्याम लोधी नहीं, बल्कि अशोक कुमार ओझा है, जो रूठियाई में इलाके के ग्राम गोलाखेड़ी का रहने वाला है। दुकानदार को पता चला कि अशोक ओझा द्वारा अपने साथी गोलू उर्फ घनश्याम लोधा के साथ मिलकर इसी तरह की ठगी और धोखाधड़ी की और भी घटनाएं की हैं। मुकेश साहू की शिकायत पर शुक्रवार को कैंट थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *