जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बना कर बैंक से धोखाधडी कर लाखों रुपए का लोन लेने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार बदमाश विष्णु लखेरा उर्फ विष्णु लक्षकार धोखाधडी करने का आदतन अपराधी हैं। आरोपी ने खुद की तीन प्रकार के आईडेन्टिटी दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड बना रखी हैं। जिस की मदद से आरोपी ने एचडीएफसी बैंक से चार लोन लेकर बैंक को लाखों रुपए की चपत लगा रखी हैं। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि थाना विधाधर नगर थाने में प्रिया शेखावत एक्जीक्यूटिव एचडीएफसी बैंक टाईम स्कवायर विधाधर नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी विष्णु लखेरा उर्फ विष्णु लक्षकार ने अपने नाम से तीन विभिन्न प्रकार कीआईडेन्टिटी दस्तावेजात जैसे पेनकार्ड, आधार कार्ड के फर्जी दस्तावेज बना रखे हैं। जिस के आधार पर एक ही व्यक्ति को तीन विभिन्न व्यक्ति दर्शित करते हुए बैक से धोखा बैंक से पांच विभिन्न ऋण प्राप्त कर बैंक को लाखों रुपए हडप कर बैंक को नुकसान पहुंचाया है। जिस पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच टीम में पता चला कि आरोपी अपने मूल निवास से फरार हो गया हैं। जिस पर गठित टीम ने तकनीकी आधार पर बदमाश विष्णु लखेरा उर्फ विष्णु लक्षकार(28) पुत्र महेश चन्द निवासी मकान नम्बर 07 सुनिता कोलोनी माल की ढाणी बालाजी मंदिर रेल्वे लाईन के पास सांगानेर पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने अपने नाम से विभिन्न आईडेन्टिटी दस्तावेजात जैसे पेनकार्ड, आधार कार्ड आदि की कुटरचना कर उक्त कुटरचित दस्तावेज के आधार पर अपने आपको तीन अलग अलग व्यक्ति दर्शा कर एचडीएफसी बैंक से विभिन्न प्रकार के पांच लोन लाखों रुपए के लिए हुए हैं। आरोपी ने खुद के मोबाइल में विभिन्न एप के माध्यम से आधार कार्ड व पेन कार्ड में अपना नाम और सरनेम, जन्मतिथि में एडेटिंग कर रखी हैं। जिस के कई प्रिन्ट आउट निकाल रखे हैं। आरोपी विष्णु लखेरा उर्फ विष्णु लक्षकार के खिलाफ जयपुर सिटी में 4 से अधिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.