भास्कर न्यूज | अंबिकापुर सरगुजा पुलिस ने फायर एंड सेफ्टी सिस्टम का फर्जी एनओसी देकर होटल संचालक से 8 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सुयश दाभड़कर को गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर निवासी 32 वर्षीय सुयश ने खुद को अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं विभाग का कर्मचारी बताकर महामाया चौक स्थित एवलोन होटल के संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा से संपर्क किया था। आरोपी ने होटल के लिए फायर एंड सेफ्टी सिस्टम का एनओसी दिलाने के नाम पर 8 हजार रुपए लिए थे। जब होटल संचालक ने एनओसी की जांच कराई, तो वह फर्जी निकला। जांच में पुलिस ने प्रार्थी का बयान लिया और आरोपी द्वारा दिया गया अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र जब्त कर अग्निशमन विभाग से जांच कराई, जो फर्जी पाया गया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी सुयश दाभड़कर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले गैर-सरकारी रूप से फायर एंड सेफ्टी सिस्टम लगाने का काम करता था और अंबिकापुर में प्रार्थी से उसकी जान-पहचान हुई थी। आरोपी ने पहले प्रार्थी के होटल में सिस्टम लगाया था और वैध एनओसी भी दिलवाया था। वर्ष 2024 के लिए एनओसी देने के नाम पर उसने 8 हजार रुपए लिए और पुराने एनओसी को मोबाइल से एडिट कर नया फर्जी एनओसी बना दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त कर लिया है।