छत्तीसगढ़ में फर्जी वोटर मुद्दे पर बवाल जारी है। कांग्रेस नेताओं के बयानों के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी पर देश का समय और संसाधन बर्बाद करने का आरोप लगाया है। किरण सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फर्जी वोटर का ‘एटम बम’ फोड़ने का दावा किया था, लेकिन चुनाव आयोग के आग्रह पर हलफनामा देने से इंकार कर अपने ही आरोपों को हवा-हवाई साबित कर दिया। वहीं, बीजेपी का ये भी कहना है कि यदि चुनाव में गड़बड़ी थी तो कांग्रेस ने 99 सीटें जीतने का जश्न क्यों मनाया गया। बीजेपी अध्यक्ष बोले- राहुल गांधी बर्बाद कर रहे देश का संसाधन-समय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी का यह तर्क हास्यास्पद है कि वे सांसद हैं इसलिए अलग से शपथ पत्र नहीं देंगे। अगर यही पैमाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कही बात को भी मानना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, जो परिपक्व राजनीति नहीं है। भाजपा नेता ने कांग्रेस से पूछे सवाल