भास्कर न्यूज | बिरमित्रपुर खाता धारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर बिना जानकारी के उनके खातों से रुपए निकालने के मामले में पोस्ट मास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बिरमित्रपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत आंधरी की सुनीता साहू ने शिकायत की थी कि उसने 11 जून को 10,000 रुपए और 21 जून को फिर 10,000 रुपए जमा किए थे। लेकिन 13 जून को उसके खाते से 10,000 रुपए निकाल लिए गए, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। जांच में सामने आया कि आंधरी डाकघर की पोस्ट मास्टर सुचिता क्षेस ने न केवल सुनीता बल्कि सिमंती तिर्की, सेबती केरकेट्टा, मजेस्टा केरकेट्टा, रसालिया केरकेट्टा, नरेंद्र नाथ, पुष्पांजलि नाग और सबिता नाथ के खातों से भी फर्जी तरीके से रुपए निकाल लिए। आरोप है कि पोस्ट मास्टर ने फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान बनाकर यह धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


