फलोदी जिला अस्पताल में कल लगेंगे आरोग्य, रक्तदान शिविर:राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर आयोजन, शिविर सुबह 10 से 3:30 बजे तक

राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर को जिला अस्पताल में एक दिवसीय आरोग्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा। जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ ओपीडी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इनमें जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और ईएनटी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। इसके अतिरिक्त, रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, टीबी, अंधता और सिकल सेल जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी जांच और परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बच्चों की जांच और टीकाकरण भी किया जाएगा। शिविर में विभिन्न आवश्यक जांचें और दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक में होगा। मरीजों की सुविधा के लिए आभा आईडी जारी करने हेतु एक अलग काउंटर भी बनाया जाएगा। डॉ. अग्रवाल ने रोगियों से अपील की है कि वे जन आधार कार्ड के साथ शिविर में पहुंचकर दी जाने वाली सुविधाओं का अधिकतम फायदा उठाएं और रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दें। इस शिविर के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी होंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *