फसलों के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली में छिपाया 2.42 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त:मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 36.50 लाख, आरोपी फरार

बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी और डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है। डोडा-पोस्त बाजरे की फसलों के बीच खेत में ट्रैक्टर की ट्रॉली में छुपाए हुए थे। आरोपी पुलिस की भनक लगने पर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 36.50 लाख रुपए आंकी गई है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पुलिस मुख्यालय व जोधपुर रेंज आई के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत अभियान चलाया जा रहा है। गुड़ामालानी पुलिस का सूचना मिली थी कि रामनगर मेहलू गांव में जूझाराम के खेत में बड़ी संख्या में डोडा-पोस्त रखा गया है। इस पर गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका, एसआई जयकिशन, हैड कॉन्स्टेबल प्रेमाराम और डीएसटी टीम ने गांव रामनगर मेहलू के खेत में दबिश दी गई। फसलों में रोहिड़े में छुपाए थे डोडा-पोस्त जूझाराम के खेत में बाजरे की फसल में रोहिड़े के पेड़ के नीचे एक ट्रैक्टर की ट्रॉली खड़ी की हुई मिली, जिसको चैक करने पर ट्रैक्टर में ट्रॉली में काले रंग के 11 कट्‌टों में बड़ी संख्या में 2 क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया गया। 36.50 लाख है डोडा-पोस्त की कीमत अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 36.50 लाख रुपए आंकी गई है। गुड़ामालानी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि डोडा-पोस्त ताराराम पुत्र भगाराम निवासी रामनगर मेहलू ने ट्रैक्टर ट्राॅली में भरकर जूझाराम पुत्र मोडाराम निवासी रामनगर मेहलू के खेत में छुपाकर रखना पाया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल आईदानसिंह, रामस्वरूप शामिल रहे है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *