फसल खरीद की 22 सहकारी समितियों के खिलाफ नोटिस जारी:प्रशासन ने खरीदी शुरू न करने के चलते ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी

सतना में फसल खरीद की 22 सहकारी समितियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। इन समितियों ने अभी तक फसल खरीद शुरू नहीं की है। इसी के चलते बुधवार को अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने समितियों से जवाब मांगा है। वहीं इन्हें ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी भी दी है। किसानों की परेशानी देखते हुए कार्रवाई शुरू हुई
फसल न बिकने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते प्रशासन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कार्रवा​​​​​​​ई शुरू कर दी है। इन 22 सहकारी समितियों का नाम शामिल सेवा सहकारी संस्था नागौद बारा पत्थर, हरदुआ नागौद, ओबरी रामपुर बाघेलान, सेमरवारा नागौद, अमकुई नागौद, सकरिया सोहावल, भरहुत समिति उचेहरा, भरजुना समिति सोहावल, बिहटा समिति उचेहरा, कोटर समिति रामपुर बाघेलान, शिवराजपुर समिति नागौद, सिंहपुर नागौद, लामी करही रामपुर बाघेलान, उचेहरा समिति, जसो समिति नागौद, सुरदहा समिति नागौद, रौड़ समिति नागौद, विपणन समिति नागौद, सेमरी समिति नागौद, खमरेही समिति नागौद, रामानुजम विपणन समिति कोटर और गुढ़ा समिति उचेहरा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *