दोवड़ा थाना क्षेत्र में सिदड़ी गांव के पास बाइक सवार फाइनेंसकर्मियों से मारपीट कर लूटपाट की वारदात हुई। बलेनो कार में आए 3 बदमाशों ने 48 शहर रुपए से ज्यादा का भरा बैग लूटकर भाग गए। खाली बैग पगारा पुलिया के पास मिला। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। दोवड़ा थाना क्षेत्र के सिड़दी गांव में मंगलवार को लूटपाट की वारदात हुई। दिनेश (31) पुत्र सीताराम जाट निवासी वछामडी तहसील नदबई जिला भरतपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की वह ज्यूजन फाइनेंस लिमिटेड में काम करता हैं। डूंगरपुर में हॉस्पिटल रोड पर ऑफिस है। उनकी कंपनी महिला स्वयं सहायता समूहों को लोन पर रुपए देने का काम करती है। वे लोन की राशि को किश्तों में रिकवरी करने का काम करते हैं। मंगलवार को वह ओर उसका साथी दिलखुश कछावा पुत्र बाबूलाल निवासी खड़ावदा तहसील मनाता जिला नीमच दोनों एक बाइक पर वसूली के लिए निकले थे। सिदड़ी रणसागर से वसूली कर वापस डूंगरपुर की ओर जा रहे थे। उसी समय पीछे से एक नीले रंग की बलेनो कार में 3 बदमाश आए। उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार से तीनों बदमाश नीचे उतरे और मारपीट शुरू का दी। दिलखुश रुपयों से भरा बैग लेकर भागने लगा। बदमाशों ने उसे पकड़कर बैग छीन लिया और भाग गए। बैग में 48 हजार 570 रुपए थे। बदमाशों ने रुपए निकाल लिए और खाली बैग रास्ते में पगारा पुलिया के पास फेंक दिया, जो रास्ते से जा रहे लोगों को मिला। घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।