फाजिल्का जिले की अबोहर स्थित सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में आज उस समय हंगामा हो गया जब एक व्यक्ति ने नशे की हालत में उपद्रव किया। मेडिकल स्टाफ को स्थिति संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। व्यक्ति पर वार्ड के भीतर वीडियो बनाने का आरोप है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि यह व्यक्ति अपनी पत्नी को प्रसव के लिए अस्पताल लाया था। डिलीवरी के बाद वह कथित तौर पर नशे में वार्ड में वीडियो बना रहा था और हंगामा कर रहा था। डॉक्टरों को संदेह हुआ कि वह वीडियो बना रहा है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। व्यक्ति ने आरोपों को नकारा वहीं, गांव घुडियांना निवासी गुरमीत सिंह ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया। गुरमीत ने बताया कि उसकी पहले से चार बेटियां हैं और उसकी पत्नी ने एक और बेटी को जन्म दिया था। उसने कहा कि वह चिनाई मिस्त्री का काम करता है और उसका ठेकेदार उसे पैसे नहीं दे रहा था। इसलिए उसने अपनी पत्नी और नवजात बच्ची की फोटो खींचकर ठेकेदार को भेजी थी, ताकि उसे पैसे मिल सकें। परिजनों ने भी गुरमीत के बयान का समर्थन किया। अस्पताल की एक डॉक्टर ने जानकारी दी कि महिला का केस सीएचसी डबवाली कलां से रेफर होकर आया था। प्रसूता को भर्ती कर डिलीवरी करवाई गई थी। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें संदेह हुआ कि उसका पति जच्चा-बच्चा वार्ड में वीडियो बना रहा था और शराब के नशे में हंगामा कर रहा था, जिसके बाद सिटी वन पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया गया।