फाजिल्का जिले के महाराजा अग्रसेन चौक के पास वेल्डिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति को पाकिस्तान से फोन आया। व्यक्ति काम कर रहा था घंटी बजने लगी। बजकर बंद हो गई। जब देखा तो फोन पाकिस्तान से था। व्यक्ति का कहना है कि ऐसे फोन कॉल से बचकर रहे। जो बेवजह लोगों को टेंशन दे रहे हैं। हालांकि उसने फोन नहीं उठाया। पाकिस्तान में भी उसका कोई नहीं रहता । जानकारी देते हुए वेल्डिंग का काम करने वाले व्यक्ति विजय कुमार ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से इसी जगह पर वेल्डिंग का काम करता है। आज उसकी दुकान पर एक ग्राहक आया जिसने उसे कुछ सामान वेल्ड करने के लिए दिया। उसके द्वारा अपने ग्राहक को दिए समय पर काम मुकम्मल करके दिया जाना था। लेकिन इसी बीच बेवजह पाकिस्तान से फोन कॉल आने लगी l लंबी घंटी बजती रही। फोन आने से वेल्डर हैरान वेल्डर विजय कुमार ने जब अपना फोन निकाल कर देखा तो नंबर पाकिस्तान का था l विजय कुमार का कहना है कि वह यह सोचकर हैरान होते हैं कि उन लोगों के नंबर पाकिस्तान के लोगों को पास कैसे आ रहे हैं। और उन्हें यह फोन क्यों आ रहे हैं। जो लोग बेवजह काम करते उक्त लोगों को में टेंशन दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका पाकिस्तान में भी कोई नहीं रहता है। उन्होंने इलाके के लोगों को ऐसे फोन कॉल से बचने की अपील की है। हालांकि उन्होंने बताया कि सेना के हेडक्वार्टर के बाहर भी बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि प्लस 92 नंबर से फोन कॉल आए तो मत उठाना ।