भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के माहौल को देखते हुए फाजिल्का जिले के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ सरहदी इलाके के दौरे पर निकले l जहां उन्होंने इस दौरान कई गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उन्हें कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें शिफ्ट किया जा सकता है, उन्हें महफूज जगह पर ले जाया जा सकता है l किसी को घबराने की जरूरत नहीं l हेल्पलाइन नंबर जारी किए जानकारी देते हुए एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि आज उनके द्वारा फाजिल्का के अबोहर से शुरुआत की गई है और फाजिल्का से होते हुए जलालाबाद तक सरहदी इलाके के गांवों में जा रहे है l जिसके तहत सरहदी इलाके के गांवों में बसे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं पूछी जा रही है l उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि पुलिस द्वारा अपने संपर्क नंबर और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं l अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील अगर किसी को किसी तरह के कोई दिक्कत आती है, तो उन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी लोगों को शिफ्ट किया जा सकता है l उन्हें महफूज जगह पर ले जाया जा सकता है l किसी को घबराने की जरूरत नहीं l साथ ही उन्होंने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की l