फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर आज आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया है l फाजिल्का से विधायक नरेंद्रपाल सवना और बल्लूआना से विधायक गोल्डी मुसाफिर धरने पर बैठे हैं l उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए एडीसी को मांग पत्र सौंपा गया l विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना ने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ गलत टिप्पणी की गई है l जो बरदाश्त नहीं होगी अमित शाह के खिलाफ हर वर्ग में रोष- विधायक विधायक नरेंद्रपाल सवना ने कहा कि न सिर्फ आम आदमी पार्टी के वर्कर, बल्कि इलाके की विभिन्न जत्थेबंदिया और समाजसेवियों ने इसको लेकर नाराजगी है। उन्होंने डीसी दफ्तर पहुंच एडीसी डा. मनदीप कौर को मांग पत्र दिया गया है l जिसमें उनके द्वारा राष्ट्रपति से गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।