फिरोजपुर से डीआईजी स्वपन शर्मा मंगलवार को फाजिल्का पहुंचे। डीआईजी ने एसएसपी कार्यालय में जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की l स्वपन शर्मा ने कहा कि जिले के करीब आधा दर्जन नशा तस्करों के घर उनकी रडार पर है l जिनमें से दो पर पीला पंजा चलाया जा चुका है। एसएसपी दफ्तर पहुंचे डीआईजी स्वपन शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया l जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डीआईजी स्वपन शर्मा ने बताया कि आज वह क्राइम मीटिंग के लिए फाजिल्का पहुंचे है l उन्होंने कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत लगातार पंजाब पुलिस द्वारा नशे की सप्लाई चेन तोड़ने का काम किया जा रहा है। आधा दर्जन तस्करों की पहचान हर रोज तस्करों को पकड़ा जा रहा है l उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले में करीब आधा दर्जन तस्करों की पहचान कर ली गई है l जो लोग बार-बार नशा तस्करी का काम कर रहे हैं l नशा तस्करी के धंधे से कमाए पैसों से घर बनाए बैठे हैं l ऐसे लोगों के खिलाफ पीला पंजा चलाया जा रहा है। अब तक फाजिल्का जिले में दो नशा तस्करों के घर तोड़े जा चुके हैं l जबकि आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेकेंड लाइन और डिफेंस पर भी एंटी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल होगा।


