फाजिल्का में करोड़ों की प्रॉपर्टी बेचेगा नगर सुधार ट्रस्ट:20 से 22 अगस्त तक होगी ई-नीलामी, 18 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन

फाजिल्का में नगर सुधार ट्रस्ट अब करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बेचने जा रही है l जिसके लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और रजिस्ट्रेशन जारी है। मंगलवार को नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मोहिंदर कचूरा ने बताया कि तय की गई कीमतों के अनुसार लोग बोली के जरिए यह प्लाट खरीद सकेंगे। जानकारी देते हुए नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मोहिंदर कचूरा ने बताया कि नगर सुधार ट्रस्ट में लंबे समय से कॉमर्शियल और रिहायशी प्रापर्टी पेंडिंग पड़ी थी। जिसके लिए ई नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी गई है। आखिरी तारीख 18 अगस्त है। जिसके लिए डिजिटल हस्ताक्षर की जरूरत होगी। डिजिटल हस्ताक्षर के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन उन्होंने बताया कि पोर्टल www.tenderwizard.com/DLGP पर जाकर अपने नाम से फॉर्म भरकर डिजिटल हस्ताक्षर के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा। जिसमें प्रापर्टी की बोली लगाने के लिए आपको अनुमति मिल जाएगी। एक व्यक्ति एक से अधिक बोली लगा सकेगा। वही प्रति बोली की रजिस्ट्रेशन के लिए 472 रुपए अदा करने होंगे। 45 दिनों में जमा करानी होगी 25 फीसद पेमेंट 20 अगस्त से 22 अगस्त शाम 5 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी। बोली से पहले पांच प्रतिशत जमा करवाना होगा। बोली धारक को आने वाले 45 दिनों में 25 फीसद पेमेंट जमा करवाना होगा। हालांकि 45 दिनों के हिसाब से 25 किस्तें भी बनाकर अदायगी की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि फाजिल्का में एमसी कालोनी के नजदीक रोज एवेन्यू में 13 दुकानें पड़ी है। 7 से 8 प्लाट पड़े हैं। डीसी दफ्तर के सामने शहीद भगत सिंह मार्किट में पड़ी दुकानें भी खरीदी जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि रिहायशी प्लाट खरीदने के बाद हर तरह की मूलभूत व्यस्था करके दी जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *