फाजिल्का में मुलाजिम एकता संघर्ष कमेटी ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका और चेतावनी दी कि अगर 26 जनवरी तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। मास्टर कैडर यूनियन के पंजाब उपाध्यक्ष दलजीत सिंह और गवर्नमेंट टीचर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी निशांत अग्रवाल के नेतृत्व में करीब 9 कर्मचारी संगठन एकजुट हुए। उनकी प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, कंप्यूटर अध्यापकों को नियमित करना, अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करना और पीटीआई अध्यापकों की वेतन कटौती को रोकना शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने की भी मांग की। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने 26 जनवरी तक उनसे बातचीत नहीं की और मांगों का समाधान नहीं निकाला, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।


