फाजिल्का की दुर्गा कॉलोनी में किरयाना की एक दुकान पर ग्राहक बनकर आए युवकों ने चालाकी से दुकान में रखा गल्ला चुरा लिया और फरार हो गए, जिसके बाद बुजुर्ग दुकानदार दंपती का रो रोकर बुरा हाल है। हालांकि मौके पर इलाके के लोग एकत्र हुए है। जिनके द्वारा सूचना पुलिस को दी गई है । दुकानदार प्रीतम कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ नौजवान आए और उन्होंने 10 रुपए का बिस्किट मांगा। जैसे ही प्रीतम कुमार बिस्किट का पैकेट लेने के लिए पीछे मुड़े, नौजवानों ने काउंटर पर रखा गल्ला उठा लिया और बाइक पर सवार अपने साथियों के साथ फरार हो गए। दुकानदार शोर मचाता रहा- युवक हुए फरार उन्होंने काफी शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी नौजवान फरार हो चुके थे। प्रीतम कुमार के अनुसार, गल्ले में करीब 10 हजार रुपए की नकदी, दुकान की चाबियां और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।