फाजिल्का के डीसी दफ्तर के सामने सीपीआई पार्टी और कुल हिंद किसान सभा सहित कई जत्थेबंदियों के पदाधिकारी एकत्र हुए। जिन्होंने बरसात और ड्रेन टूटने की वजह से प्रभावित इलाकों के किसानों को लामबंद करने की बात कही। उन्होंने मांग की है कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन्हें एक लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से और जिन किसानों के घर गिरे हैं उन्हें दो लाख रुपए प्रति मकान के हिसाब से मुआवजा दिया जाए । अन्यथा पंजाब सरकार के खिलाफ बड़ा संघर्ष होगा। पांच दिन के बाद भी हालात नहीं सुधरे सीपीआई पार्टी के जिला सचिव हंसराज गोल्डन ने कहा कि फाजिल्का जिले के करीब 50 गांवों के किसानों का बरसाती पानी और ड्रेन टूटने की वजह से नुकसान हुआ है। हजारों एकड़ फसल नुकसानी गई है। वहीं पांच दिन बीत जाने के बावजूद हालात नहीं सुधरे हैं। पंजाब सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी कुल हिंद किसान सभा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र ढंडिया ने बताया कि जिले के कई गांव में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। और कई लोगों के घर तक गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि वह अब गांव-गांव जाएंगे और किसानों को लामबंद करेंगे। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खराब फसलों का मुआवजा दिया जाए और 2 लाख प्रति मकान के हिसाब से मुआवजा राशि पंजाब सरकार जारी करें। अन्यथा पंजाब सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर संघर्ष होगा।