फाजिल्का में किसान को 90 हजार की लॉटरी लग गई। किसान ने कहा कि इनाम की राशि बच्चों की पढ़ाई पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह करीब 6 माह लॉटरी का टिकट खरीद रहे थे। किसान बिशम्बर सिंह ने बताया कि वह भारत पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव ढंडी कदीम के रहने वाले है l पिछले 6 महीनों से लॉटरी का टिकट खरीदते आ रहे थे l उन्हें आज तक कोई भी इनाम नहीं निकला l 120 रुपए में खरीदा था टिकट बिशम्बर ने कहा कि बीते दिन वह गांव से घर का राशन लेने के लिए शहर आए थे l जब वह बाजार से गुजर रहे थे, तो लॉटरी विक्रेता ने उन्हें आवाज लगा दी और 120 रुपए का डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट बेचा गया l जिसके बाद वह लाटरी का टिकट खरीद घर को लौट गए उन्होंने कहा कि अगले दिन उन्हें फोन आया कि उन्हें डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का दूसरा इनाम निकला है l उन्होंने बताया कि उनके द्वारा खरीदे गए लाटरी के टिकट पर उन्हें 90 हजार रुपए निकले हैं l इस पर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l