फाजिल्का में गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें दो कार सवार घायल हो गए। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने घायलों इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जिनमें से एक की टांग टूट गई l ये घटना फिरोजपुर हाईवे पर गांव जटवाली के नजदीक हुई। सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारी प्रिंस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जटवाली मोड़ के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ है l जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे l तो कार चालक गाड़ी में ही फंसा हुआ था l जिसे बाहर निकाला गया l घायलों को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l हालांकि इस हादसे में एक व्यक्ति की टांग टूट गई l कार चालक गांव धरांगवाला का रहने वाला बताया जा रहा है l