फाजिल्का के में जायदाद को लेकर झगड़ा एक परिवार में झगड़ा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया l जहां पर उसने बताया कि उसके ही भाई के परिवार ने उसके साथ झगड़ा करते हुए ईटों से हमला कर उसे घर से बाहर निकाल दिया l घटना गांव जटवाली की है। राजू सिंह ने बताया कि जायदाद को लेकर उसे और उसके भाई मक्खन सिंह को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया l उसने बताया कि उसका बड़ा भाई मक्खन सिंह इसमें घायल हो गया l राजू सिंह का कहना है कि घर के तीन से चार हिस्से होने हैं l जो अभी होने बाकी है l इससे पहले ही उसके छोटे भाई और उसकी पत्नी ने विवाद खड़ा कर दिया। उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया है l मामले में सूचना पुलिस को दी गई है l