फाजिल्का जिले के थाना वैरोका पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 43 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी भड़ोलीवाला के रहने वाले हैं। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है । पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि यह हेरोइन कहां से लाए थे और कहां सप्लाई की जानी थी। पहले दो बार पुलिस को चुके चकमा पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी। जब पुलिस टीम पुल सेमनाला बाहमनीवाला के पास पहुंची तो सामने से एक बाइक पर दो नौजवान आते हुए दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देखकर वह घबरा गए और बाइक पीछे मुड़कर भागने लगे तो बाइक बंद हो गई। जिस पर पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर 43 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय सिंह और गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो भड़ोलीवाला के रहने वाले हैं। आरोपियों की पुलिस को पहले से तलाश थी, दो बार चकमा देकर निकल गए, लेकिन तीसरी बार वह पुलिस की हत्थे चढ़ गए।


