फाजिल्का शहर में दो व्यापारियों को गैंगस्टरों के नाम पर फिरौती की धमकी मिली है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दोपहर तीन बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे। जानकारी के अनुसार, स्थानीय बस स्टैंड के पास निरंकारी भवन रोड निवासी विजय कुमार और प्रदीप कुमार को लॉरेंस बिश्नोई व सोपू गैंग के नाम से फिरौती मांगी गई। विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 सितंबर की रात उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन आया था, जिसे उन्होंने काट दिया। इसके बाद 29 सितंबर को फिर से फोन आया, जिसमें सोपू गैंग का सदस्य बताकर फिरौती की रकम का जल्द इंतजाम करने और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। 25 और 35 लाख की फिरौती मांगी गई सूत्रों के मुताबिक, विजय कुमार (टायर व्यापारी) से करीब 25 लाख रुपए और प्रदीप कुमार (जूतों के व्यापारी) से करीब 35 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। अबोहर के दुर्गा नगरी निवासी एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जिसे फाजिल्का पुलिस आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक का किसी गैंगस्टर से सीधा संबंध नहीं है। यह युवक मौजूदा माहौल का फायदा उठाकर लोगों को डरा-धमकाकर पैसे ऐंठने का काम कर रहा था। पुलिस रिमांड पर लेकर उससे कड़ी पूछताछ करेगी।