फाजिल्का में धूल भरा तूफान:जलानी पड़ीं गाड़ियों की लाइटें, आंधी के बाद बारिश हुई

फाजिल्का में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ली है और तूफान आया है l तेज हवाओं के साथ मिट्टी इस कदर उड़ कर आई कि जनजीवन प्रभावित हो गया आने-जाने वाले राहगीर सड़कों पर ही रुक गए। गाड़ियों को आने-जाने के लिए लाइटें तक जलानी पड़ी l दिन में ही अंधेरा छा गया l आज शाम फाजिल्का में अचानक भयंकर तूफान आया है l तेज हवा के साथ उड़कर आई मिट्टी ने जहां राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी की। वहीं दो पहिया वाहन चालक और चार पहिया वाहन चालकों की रफ्तार सड़कों पर ही थम गई l हालांकि कुछ समय के तूफान के बाद बरसात भी शुरू हो गई l कुछ मिनट तक हुई बरसात के बाद राहगीर अपनी मंजिल की तरफ रवाना हुए और उन्हें सफर के लिए अपनी वाहनों की लाइट जलानी पड़ी l तूफान के आने से पहले ही जिला लोक संपर्क विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई, जिन्होंने इलाके के लोगों को संदेश दिया कि मौसम विभाग के मुताबिक फाजिल्का में भयंकर तूफान आ सकता है इसलिए जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले l सुरक्षित स्थानों पर रहे l

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *