फाजिल्का में किसान नवनिर्मित काबूलशाह माइनर पर पहुंचे l जहां उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के खेतों में पानी जाने के लिए नहर में बनाए गए मोघे सही नहीं है l जिस वजह से किसानों को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा, जबकि नहर में पानी चल रहा है l किसानों के मुताबिक उन्हें लगता है कि किसी तकनीक की कमी के चलते यह दिक्कत आ रही है l जबकि पुरानी नहर के समय यह समस्या नहीं थी l मोघे तक नहीं पहुंच रहा पानी किसान विनोद कुमार धामू ने बताया कि वह अन्य किसानों के साथ कबूलशाह माइनर जो नई बनाई गई है, वहां पहुंचे है l उन्हें नहरी पानी को लेकर बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है l उन्होंने कहा कि माइनर नई बनने के बाद लगता है कि तकनीकी स्तर पर कमी रह गई हैl किसानों के मोघे तक नहरी पानी पूरा नहीं हो रहा है l जबकि पुरानी नहर में बने मोघे से उन्हें पूरा नहरी पानी मिल रहा था l जिसे लेकर मोघा नंबर 15090 के सभी हिस्सेदार परेशान हो चुके हैं l नई नहर बनने के बाद आ रही दिक्कत उन्होंने कहा कि नहर नई बनने के बाद ये दिक्कत हर मोघे पर आ रही है l हालांकि उनके द्वारा नहरी विभाग के अधिकारियों से मुलाकात भी की गई l पानी भी पूरा छोड़ा गया, लेकिन मोघे तक पानी पूरा नहीं आ पा रहा l उन्होंने बताया कि टेल 10 हिस्से चलनी चाहिए जो 17 हिस्से चल रही हैl किसानों ने कहा कि धान की बिजाई करने को लेकर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l जिसमें उन्होंने इस समस्या के समाधान की मांग की है l उधर एसडीओ विवेक मक्कड़ ने बताया कि पीछे से नहर में पानी कम होने के चलते दिक्कत आ रही है l जबकि मोघे की कोई समस्या नहीं है l जब पीछे से पानी पूरा होगा तो ये समस्या का समाधान हो पाएगा l