फाजिल्का में निर्माण खत्म होने से पहले नहर टूटी:5 करोड़ की लागत वाली परियोजना, विभाग बोला- मौके पर जाकर जांच करेंगे

फाजिल्का में नहर का काम निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ था कि थोड़ी सी बरसात में ही नहर के कई जगहों से टूट गई। इस नहर का निर्माण 5 किलोमीटर की दूरी तक किया जा रहा है, जिस पर कुल 5 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। नहर के टूटने के बाद भाजपा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। घटना जलालाबाद हलके के अरनीवाला में निर्माणाधीन चौधरी माइनर की है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने आरोप लगाया है कि नव निर्माणित चौधरी माइनर का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ और नहर टूटकर तबाह हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को भरोसा दिलाया गया था कि इस नहर से उनके खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा और उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पानी तो तब पहुंचेगा जब नहर सलामत होगी- कंबोज
कंबोज ने कहा कि पानी तो तब पहुंचेगा जब नहर सलामत होगी। करोड़ों रुपए खर्च करके बनाई गई नहर पानी आने से पहले ही टूट गई है। उन्होंने ठेकेदार द्वारा इस्तेमाल किए गए निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं। इस मामले में नहरी विभाग के एक्सईएन बलविंदर सिंह ने कहा कि वह मौके का जायजा लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि बरसात की वजह से नहर के कुछ पैनल टूट गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नहर का काम अभी चल रहा है और यह ठेकेदार की जिम्मेदारी है कि वह टूटे हुए हिस्से को रिपेयर करके दोबारा बनाए। इस संबंध में ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *