पंजाब के फाजिल्का जिले में शीत लहर के लिए अलर्ट जारी किया गया है l जहां पर भारत-पाकिस्तान सरहद से सटे फाजिल्का जिले के शहरों में अब सर्दी की पहली धुंध ने वाहनों की रफ्तार रोक दी है l हालांकि माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकले हैं l विजिबिलिटी जीरो होने के चलते सड़कों पर वाहनों की लाइट जलती दिखाई दी l वहीं वाहन ड्राइवरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार गिर रहा तापमान पंजाब-चंडीगढ़ में शीतलहर का असर दिख रहा है। लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में 24 दिसंबर तक शीतलहर का असर बना रहेगा। वहीं फाजिल्का में तापमान 3 डिग्री से कम दर्ज किया। लेकिन इसी बीच पड़ रहे कोहरे ने वाहनों की रफ्तार रोक कर रख दी है l सर्द ऋतु की पहली धुंध आज पड़ी l जिसके चलते फाजिल्का के जलालाबाद से तस्वीर सामने आई, जहां पर हाईवे पर विजिबिलिटी जीरो दिखाई दी। दिन में जली वाहनों की लाईटें इतना ही नहीं माता-पिता अपने बच्चों को खुद वाहनों पर स्कूल छोड़ने के लिए निकले, जबकि हाईवे पर वाहनों के इंडिकेटर और लाईटें जलती दिखाई दी l हालांकि फाजिल्का जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है l वहीं लोगों को जरूरी काम होने के चलते ही घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है l