फाजिल्का की नहरी पानी परियोजना की डिग्गी से एक व्यक्ति का शव मिला है l सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर सिटी थाना पुलिस टीम पहुंची है l जिन्होंने मृतक के शव को नहरी पानी की डिग्गी से बाहर निकलवा पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और जांच शुरू कर दी है l फाजिल्का सिटी थाना के पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नहरी परियोजना की पानी वाली डिग्गी में किसी व्यक्ति का शव है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति शव पानी के ऊपर नजर आ रहा था l जिसे पानी की डिग्गी से बाहर निकलवाया गया है l उन्होंने बताया कि देखने में यह व्यक्ति की उम्र 40 से 45 वर्ष लग रही है l आपको बता दे कि यह डिग्गी शहर के पीने के पानी की आपूर्ति का मुख्य स्रोत है। यहां से पानी को ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए शहर में सप्लाई किया जाता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।