फाजिल्का नगर कौंसिल कार्यालय में एक विवाद सामने आया है। वार्ड नंबर-12 के पार्षद पूर्ण चंद और नगर कौंसिल के एएमई करनैल सिंह के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है, जब पार्षद के वार्ड में बिना अनुमति जेसीबी से सड़क तोड़कर सीवरेज डाला जा रहा था। पार्षद पूर्ण चंद का कहना है कि उन्होंने नगर कौंसिल को इस अवैध कार्य की सूचना दी। उन्होंने नियमानुसार सीवरेज डालने की अनुमति देने की मांग की। पार्षद का आरोप है कि किसी अधिकारी ने उनकी सुनवाई नहीं की। एएमई ने जारी किया नोटिस दूसरी तरफ, एएमई करनैल सिंह का कहना है कि शिकायत मिलते ही उन्होंने काम रुकवा दिया और संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया। उनके अनुसार, उक्त व्यक्तियों ने अपनी गलती मानी और जुर्माना भरने की बात कही। एएमई और पार्षद का दुर्व्यवहार का आरोप विवाद ने नया मोड़ ले लिया जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। एएमई ने इस मामले में पुलिस में शिकायत करने की बात कही है। वहीं पार्षद ने कहा है कि वे इस मामले की शिकायत सरकार से करेंगे। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है। दोनों पक्षों के बीच लगे आरोप-प्रत्यारोप की सत्यता की जांच होनी अभी बाकी है।