फाजिल्का में अरनीवाला के गांव बन्नावाला में सिक्ख धर्म के दशम पिता और खालसा पंथ की सृजना करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया l जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए l इस दौरान जहां गतका पार्टी ने अपने कला के जौहर दिखाएं, वहीं इस मौके पर दस्तार मुकाबले भी करवाए गए l जिसमें विजेता रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया l ग्रंथी सिंह अमरीक सिंह ने बताया कि दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित आज गांव बन्नावाला में यह विशाल नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पंज प्यारे साहिबान की अगवाई में निकाला गया हैl इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जहां नगर कीर्तन का स्वागत किया गया है l वहीं जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा सेवा के तहत कई जगह लंगर लगाए गए। इस दौरान गतका पार्टियों द्वारा अपनी कला के जौहर दिखाए गए। युवा पीढ़ी को जागरूक करने के मकसद से दस्तार मुकाबले भी करवाए गए l जिसमें विजेता रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया हैl


