फाजिल्का में एक युवक पर नौजवान ने ईंट से हमला कर दिया। जिसके बाद घायल हलवाई को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l घायल संदीप कुमार ने बताया कि फाजिल्का के बॉर्डर रोड पर गांवड़ी कंडे के नजदीक के रहता और उनके मोहल्ला का नौजवान अक्सर ही उन्हें परेशान करता है l वह कभी पैसे मांगता है तो कभी कुछ न देने पर झगड़ा करता है l वह करीब 4 सालों से उससे परेशान है l आज भी जब उक्त नौजवान ने मुझसे बाइक मांगी l तो उन्होंने बाइक देने से इनकार कर दिया l तो उक्त नौजवान ने उनके साथ झगड़ा किया और ईंट से उसके सिर पर हमला कर दिया l जिससे वह घायल हो गया l जिसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l उधर डॉक्टरों ने घायल का इलाज करते हुए मामले की सूचना एमएलआर के तहत पुलिस को दे दी l