फाजिल्का में बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर:पिछले टायर के नीचे आया, मौके पर तोड़ा दम, घर लौट रहा था राजमिस्त्री

फाजिल्का में जलालाबाद के शहीद उधम सिंह चौक के नजदीक आज देर शाम एक सड़क हादसा हो गया l इस दौरान बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे राज मिस्त्री की तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादस में ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से बाइक सवार की मौत हो गई l मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है l मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी पुरुषोत्तम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहीद उधम सिंह चौक के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ है l जहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाया जा रहा है l उन्होंने बताया कि मृतक मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजू निवासी गांव टीवाना के रुप में हुई है। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था l पुलिस कर्मी ने बताया कि राजू बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था कि सड़क क्रॉस करते वक्त हादसा हो गया l फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है l मामले में जांच की जा रही है l जबकि ट्रक चालक दिलबाग सिंह का कहना है कि वह फाजिल्का से अमृतसर जा रहे थे कि जलालाबाद के नजदीक अचानक बाइक सवार ने पीछे से आकर चलते ट्रक के पिछले टायर में टक्कर मारी है l जिस दौरान उसकी मौत हुई है l जिसमें उनका कोई कसूर नहीं है l फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है l

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *