फाजिल्का के गांव कुहाड़िया वाली में बरसात की वजह से एक मकान की छत गिर गई l बताया जा रहा है कि बच्चे गली में खेल रहे थे l जबकि माता-पिता काम पर गए हुए थे। अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई और देखा तो मकान की छत गिर गई l मलबे के नीचे सारा सामान दब गया और काफी नुकसान हो गया। पीड़ित महिला अमनदीप कौर ने बताया कि वह लोगों के घरों में काम करके अपने घर का रोजगार चलती है। जबकि उसका पति मेहनत मजदूरी करता है और उनके पास रहने के लिए सिर्फ एक ही कमरा है। उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी काम पर गए हुए थे। गली में खेल रहे थे बच्चे उसके बच्चे गली में खेल रहे थे कि अचानक बरसात की वजह से उसके मकान की छत गिर गई l जब उन्हें पता चला तो उन्होंने मौके पर आकर देखा तो कमरे में पड़ा सारा सामान मलबे के नीचे आने से खराब हो गया l अमनदीप कौर ने बताया कि मलबे के नीचे उसकी अलमारी, बैड, पेटी, वाशिंग मशीन व अन्य घरेलू सामान दब गया है। फिलहाल उनके द्वारा प्रशासन और सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है l ताकि सिर छुपाने के लिए छत मिल सके।